संवाद सहयोगी, घरोटा : घरोटा मोड़ पर एक टैंपो अनियंत्रित होकर रेहड़ी से टकरा गया। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 8 व्यक्ति घायल हो गए।
कलानौर से माता वैष्णो देवी के दर्शनों कर टैंपो (छोटे हाथी) पर सवार हो कर यात्रियों का जत्था वापस लौट रहा था। जैसे ही वह दर्शन करने के उपरान्त घरोटा मोड़ दीनानगर के निकट पहुंचे तो आगे जा रहे लक्कड़ों से भरे रेहड़ी से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में कलानौर निवासी राजदीप (6) की मौके पर मौत हो गई। जबकि टैंपो में सवार 8 अन्य घायल हो गए। घायलों में रा¨जद्र कौर, ¨रकू, सतनाम कौर, गुरप्रीत, रजनी, रोशन, राहुल व कीर्ती निवासी कलानौर शामिल हैं। दीनानगर पुलिस थाना के एसएचओ बलदेव राज शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को गुरदासपुर भेजने के उपरान्त, वाहन को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।