Pathankot City



मिशन रोड के फुटपाथों पर सफाई शुरू

मिशन रोड के फुटपाथों पर सफाई शुरू

मिशन रोड के फुटपाथों पर सफाई शुरू

मिशन रोड के फुटपाथों पर सफाई शुरूमिशन रोड के फुटपाथों पर सफाई शुरूराजकुमार राजू, पठानकोट : दो जुलाई को दैनिक जागरण में प्रकाशित समाचार फुटपाथ बनाने पर
राजकुमार राजू, पठानकोट : दो जुलाई को दैनिक जागरण में प्रकाशित समाचार फुटपाथ बनाने पर 36 लाख बहाए और कूड़े के काम आए। कड़ा संज्ञान लेते हुए नगर निगम पठानकोट द्वारा मिशन रोड के फुटपाथों की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। गौर हो कि करीब सात माह पूर्व नगर निगम पठानकोट ने मिशन रोड पर टाइगर चौक तक करीब 36 लाख रुपये खर्च कर नए फुटपाथ बनाए थे। ताकि इस रोड पर सुबह सायं सैर करने वाले लोग सड़क किनारे पर न चलकर, इन फुटपाथों पर चले और सैर का आनंद उठाए लेकिन अब इसकी हालत इतनी खस्ता हो चुकी थी, कि इन फुटपाथों पर जगह-जगह गंदगी के ढेर लग चुके थे। फुटपाथों के किनारों पर उगी जड़ी बुटी ने फुटपाथ ढक रखे थे। इसके चलते लोगों ने अब इन फुटपाथों पर चलना छोड़कर फिर से सडक किनारे चलना शुरू कर दिया था, जिससे नित्य प्रतिदिन दुर्घटनाओं का भय भी लोगों को सताने लगा था। दो जुलाई को जैसे दैनिक जागरण में समाचार प्रकाशित हुआ तो डीसी नीलिमा की हिदायतों के मुताबिक निगम ने फुटपाथों पर सफाई का काम शुरू कर दिया है। इस संदर्भ में नगर निगम पठानकोट के हेल्थ आफिसर डाक्टर एनके ¨सह ने कहा कि डीसी की हिदायतों के मुताबिक फुटपाथों की सफाई का काम शुरू करवा दिया गया है।


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)