मांगों को लेकर किया विचार विमर्श

संवाद सहयोगी, पठानकोट : नगर निगम कर्मचारी फेडरेशन की ओर से भारतीय मजदूर संघ पंजाब के महामंत्री गुरमेज ¨सह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें मुलाजिमों की मांगों को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान गुरमेज ¨सह ने कहा कि सरकार की ओर से जो नीति आयोग बनाया गया है, उसे बदला जाए, क्योंकि यह मजदूर व किसान विरोधी है। बैठक में नगर निगम पठानकोट की मांगों पर भी विचार किया गया। जिसमें सीवरमैनों की मुख्य मांगों पर प्रवक्ताओं ने कहा कि नगर निगम जल्द से जल्द सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार कच्चे सीवरमैनों को पक्का करे तथा आऊटसोर्स कर्मचारियों को कॉन्ट्रैक्ट पर किया जाए। उन्होंने मांगों के संबंध में निगम कमिश्रर को मांग पत्र देने हेतु सर्वस मति से प्रस्ताव पास किया। इस मौके पर रमेश कट्टो, रमन कुमार, संजीव कुमार, सुनील कुमार, रमेश दरोगा, जतिन्द्र ¨सह चीना, सुरिन्द्र कुमार, अरुण मेहता, प्रभदीप शर्मा, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *