बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारों से गूंजा पठानकोट

खालसा साजना दिवस के उपलक्ष्य मे बुधवार को निकाले गए नगर कीर्तन के दौरान बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा।

एसजीपीसी के नेतृत्व में गुरुद्वारा बारठ साहिब की ओर से निकाला गया नगर कीर्तन गुरुद्वारा से शुरू होकर जसवाली, सरना, भरोली कलां, धीरा, भगत ¨सह चौक, माडल टाउन, सलारिया चौक, गाडी अहाता चौक से होते हुए संत आश्रम स्कूल की ग्राउंड में संपन्न हुआ।

नगर कीर्तन का शहर की विभिन्न संस्थाओं की और से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। नगर कीर्तन के दौरान गतका पार्टी ने अपनी कला के जौहर दिखाए।

इस मौके पर जत्थेदार सुच्चा ¨सह लंगाह, मीरी पीरी प्रचार संस्था के चेयरमैन कम जत्थेदार भाई गुर¨मद्र ¨सह चावला, मास्टर हरभजन दास, दविन्द्र ¨मदू, एलआर सोढी, नारायणदीप ¨सह, मैनेजर गुरुद्वारा बारठ साहिब जगदीश ¨सह बुट्टर, सुखराज ¨सह मुख्य ग्रंथी गुरुद्वारा बारठ साहिब, सतनाम ¨सह सहित अन्य भी थे।

1 thought on “बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारों से गूंजा पठानकोट”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *