भारत सरकार के पर्यावरण वन तथा जलवायु परिवर्तन विभाग नई दिल्ली और पंजाब स्टेट कौंसिल फॉर साइंस एवं टेक्नोलाजी संस्था पंजाब के सहयोग से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल माधोपुर कैंट में राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूकता प्रोग्राम ¨प्र. राममूर्ति शर्मा की अध्यक्षता में करवाया गया। कार्यक्रम में जिला साइंस सुपरवाइजर पठानकोट स्वतंत्र कुमार मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित हुए, जबकि सहायक जिला अफसर अरुण शर्मा विशेष मेहमान उपस्थित हुए।
ईको क्लब व वीनस साइंस क्लब इंचार्ज सिद्धार्थ चंद्र ने बताया कि इस प्रोग्राम में जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें बच्चों ने चार्ट मे¨कग, पोस्ट, भाषण, कविता एवं रैली का आयोजन किया। इन मुकाबलों में उर्तीण रहे छात्र-छात्रों को सर्टिफिकेट दिए गए। इसके साथ ही प्राकृतिक संसाधनों जैसे पानी, मिट्टी की संभाल कर पर्यावरण को बचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए।
bs pashan e hai control taan variksha (trees) nu vadan ch nai kitta hoya Jugiyal Road te ene variksh (tree) c hun taawein tawein labde hai koi push mang nai hai