पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के चलते एक बार फिर पठानकोट में ठंड बढ़ गई हैं।
बुधवार सुबह से ही चल रही तेज हवाओं ने यहां लोगों को ठंडक का अहसास करवाया। वहीं दोपहर बाद हुई हलकी बूंदाबांदी ने एक बार फिर ठंड बढ़ा दी हैं।
धारकलां में भी हुई बूंदाबांदी के चलते लोग ठंड से बचने के लिए अलाव सेकते हुए नजर आए। मौसम विभाग की माने तो आगामी दो दिन बारिश होने की संभावना जताई जा रही हैं।
धारकलां पर¨मदर लाल, मुकेश, बबलू, अमित व देव राज ने बताया कि क्षेत्र में हुई बारिश से ठंड हो गई है। इससे बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।
eni b thand nai pei ki log ag sekan lag jaan