Pathankot City



पठानकोट सिटी ऑडिटोरियम में ‘एट होम’ कार्यक्रम आयोजित

पठानकोट सिटी ऑडिटोरियम में ‘एट होम’ कार्यक्रम आयोजित

पठानकोट सिटी ऑडिटोरियम में ‘एट होम’ कार्यक्रम आयोजित

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर पठानकोट सिटी ऑडिटोरियम में ‘एट होम’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विधायक अमित विज, जिलाधीश श्रीमती नीलिमा, एस.डी.एम अमित महाजन, डीएफओ डा.संजीव तिवारी, पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल विशेष रुप से उपस्थित हुए। जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र शर्मा ने गुलदस्ते भेंट करके विधायक विज का अभिनंदन किया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दौलतपुर के विद्यार्थियों ने शबद गायन से कार्यक्रम का आगाज़ किया। वही एवलॉन गल्र्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने ‘स्वागतम सुस्वागतम’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का अभिनंदन किया। देशभक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कोरिओग्राफी प्रस्तुत कर देशभक्ति का जज्बा जगाया। एवलन गल्र्ज स्कूल की छात्राओं ने पंजाबी लोक नृत्य गिद्दा प्रस्तुत किया तो सारा पंडाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने पंजाबी लोक नृत्य भांगड़ा प्रस्तुत किया। विधायक अमित विज ने कहा कि पठानकोट शहर पंजाब का पांचवां सबसे बड़ा शहर है और उनका यह प्रयास है कि पठानकोट कला, साहित्य, शिक्षा, खेलों के क्षेत्र में पंजाब का अग्रणीय शहर बने और इसके लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से हुई गुरदासपुर में विशेष मुलाकात के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने दो हजार करोड़ रुपए की घोषणा की।

इसके अलावा पैप्सी प्रोजेक्ट के लिए 500 करोड़ और शहर के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का भी उन्होंने जिक्र किया। विधायक अमित विज ने कहा कि वह इस शहर को खूबसूरत मॉडल शहर बनाना चाहते हैं वह पठानकोट में खेलों के विकास के लिए विशेष रुप से कार्यरत हैं और बहुत सी इंटरनेशनल कंपनी उसके साथ उनकी इस दिशा में बातचीत चल रही है ताकि पठानकोट के विद्यार्थियों को वह सारी सुविधाएं मिले। जो बड़े शहर के विद्यार्थियों को मिलती हैं। इसके अलावा शहर के सौंदर्यकरण के लिए और विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान करने के लिए भी प्रयासरत है और इसी दिशा में में मल्टीनेशनल कंपनीज के साथ उनकी बातचीत चल रही है और बहुत कंपनी पठानकोट में आएंगी। उन्होंने कहा कि पठानकोट के बच्चे किसी से भी पीछे नहीं है और उन्होंने बच्चों को पूरी लगन, निष्ठा, इमानदारी से मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उनके जीवन में महात्मा गांधी के विचार महात्मा गांधी जी का बहुत बड़ा योगदान है और वह महात्मा गांधी को अपना आदर्श मानते हैं। इस अवसर पर आशीष विज, डॉ.संजीव तिवारी, विकास महाजन, विक्रम महाजन, डी.ई.ओ सैकेंडरी रविंदर शर्मा, डी.ई.ओ प्राइमरी कुलवंत सिंह, जिला साइंस सुपरवाइजर राजेश्वर सलारिया, प्रिंसिपल मंजीत मल, प्रिंसिपल जतिंदर कौर, हरसिमरत सिंह, व्यापार मंडल मामून के प्रधान संजीव महाजन इत्यादि उपस्थित थे।


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)