Pathankot City



निरंकारी मिशन के कैंप में 900 युनिट रक्तदान

सुजानपुरके पुल नं.- 4 के पास स्थित निरंकारी भवन में जनक राज की अध्यक्षता में खूनदान कैंप लगाया गया। इसमें निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज अजमेर सिंह संधू और डिप्टी स्पीकर दिनेश सिंह बब्बू, एसडीएम अमित महाजन, पठानकोट विधायक अश्विनी शर्मा, नगर कौंसिल अध्यक्ष रूप लाल, कांग्रेस प्रदेश सचिव विनय महाजन और जिला पठानकोट के संयोजक महात्मा मनोहर लाल आदि शामिल हुए। मुख्यातिथि डिप्टी स्पीकर दिनेश सिंह बब्बू ने कैंप का उद्घाटन किया। जनक राज ने बताया कि संगत की ओर से कुल 900 युनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर एसएमओ. डॉ. भूपिंद्र सिंह ने बताया कि रक्तदान कैंप को सफल बनाने के लिए हेल्थ विभाग की तरफ से मेडिकल कालेज अमृतसर, गुरदासपुर और सिविल अस्पताल से विशेष टीमों को बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से कमजोरी या बेचैनी नहीं होती। हर आदमी 3 महीने के अतंराल पर रक्तदान कर सकता है। इस दौरान मिशन के जोनल इंचार्ज अजमेर सिंह संधू ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान हैं। किसी के जीवन को बचाने के लिए हमें रक्तदान करने के लिए तैयार रहना चाहिए। रक्तदान करने वालों को पंजाब स्टेट ब्लड ट्रांस्ट्यूशन कौंसिल की ओर से सम्मानित किया गया। मौके पर कंस राज, सरदारी लाल, उदय भाटिया, बलवीर मिन्हास, तिलक राज, सुनील सिंह हैप्पी, अमरजीत सिंह, मोहिंद्र बाली, चमन लाल, सुरिंद्र मिन्हास, यशपाल मौजूद थे।

निरंकारी भवन में लगाए गए खूनदान कैंप में डिप्टी स्पीकर दिनेश सिंह बब्बू अन्य।

SOURCE: goo.gl/BDTTFj


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)