Pathankot City



नशीले पदार्थ सहित चार काबू

20 किलो चूरा पोस्त व 1.20 ग्राम नशीले पदार्थ सहित चार काबू

नशीले

जिला पुलिस ने सोमवार को विभिन्न जगहों पर नाके लगाकर 20 किलो चूरा पोस्त तथा 1.20 ग्राम नशीले पदार्थ सहित चार लोगों को काबू किया है। थाना डिवीजन नंबर-1 पठानकोट पुलिस ने विधानसभा चुनाव को लेकर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को रोका तथा उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी अभिनाश कुमार निवासी गोपीपुर मोहल्ला पठानकोट से 1.20 ग्राम नशीला पदार्थ, पन्नी पेपर तथा लाइटर बरामद किया गया। एएसआइ लेखराज ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को काबू कर जांच शुरू कर दी है।

इसी तरह थाना डिवीजन नंबर-2 के एएसआइ पवन कुमार ने पुलिस पार्टी सहित गुप्त सूचना के आधार पर दबिश कर मुनीश शर्मा निवासी गुरु राम दास कॉलोनी गुरदासपुर तथा जसविंद्र ¨सह निवासी गुरदासपुर को काबू किया है। आरोपियों से पुलिस ने 10 किलो चूरा पोस्त बरामद किया है।

डीएसपी सिटी गुरप्रीत ¨सह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही जांच के दौरान थाना डिवीजन -1 पुलिस ने दबिश कर 10 किलोग्राम चूरा पोस्त सहित दो अन्य आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान अंग्रेज ¨सह निवासी गांव शपरा कोठी थाना कलानौर गुरदासपुर तथा निशान ¨सह निवासी बलखन, गुरदासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को काबू कर जांच शुरू कर दी है।
SOURCE: goo.gl/RWq1xP



0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)