Pathankot City



अवैध शराब की बिक्री रोकने को किया रोष प्रदर्शन

अवैध शराब की बिक्री रोकने को किया रोष प्रदर्शन

अवैध शराब की बिक्री रोकने को किया रोष प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, सुजानपुर (पठानकोट) : क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व शिवसेना ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। हिंदू परिषद के जिला उपप्रधान हीरा लाल शर्मा, बजरंग दल के ¨पटू जसरोटिया, शिवसेना के पुनीत ¨सह ने बताया कि सुजानपुर में प्रशासन से दावों के बावजूद कई जगहों पर दुकानों में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। इससे युवा पीढ़ी पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। शाम होते ही इन दुकानों पर पैग लगाने वालों का तांता लग जाता है। उन्होंने कहा कि एक तरफ पंजाब सरकार नशाबंदी के खिलाफ अभियान चलाने के दावे कर रही है, जबकि दूसरी तरफ सुजानपुर में अब भी अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है। उक्त पार्टियों के नेताओं ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने इस संबंधी मुहिम चलाई थी, जिससे इस पर काफी अंकुश लगा था, लेकिन अब दोबारा से इसकी बिक्री पहले की तरह होने लगी है। सुजानपुर में टैंपो स्टैंड के पास स्कूल, अस्पताल व मंदिर के पास शराब का ठेका है। इसे हटाने के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर सुजानपुर में अवैध शराब की बिक्री बंद न हुई तो संघर्ष छेड़ा जाएगा। इस मौके पर स्वतंत्र ¨सह, दलीप कुमार, जगदीश राज, पवन शर्मा, अनील कुमार, राजेश कुमार, सन्नी, राहुल, धीरज ठाकुर, विपन चलोत्रा, लक्की, सुरिंद्र, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)