गुरू नानक देव युनिवर्सिटी की ओर से करवाए गए यूथ फेस्टीवल में जीएनडीयू कालेज नरोट जैमल सिंह ने सात इवेंट में जीत हासिल की है।
बुधवार को कालेज की प्रिंसिपल डा.अर्पणा ने यूथ फेस्टीवल में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंटस को सम्मानित किया। प्रिंसिपल डा.अर्पणा ने बताया कि इवेंट फैंसी ड्रेस में नरोट जैमल सिंह कालेज ने प्रथम स्थान हासिल किया।
इसके अलावा गिद्दे की टीम में पहली बार मुकाबले में हिस्सा लेते हुए द्वितीय स्थान लिया। गीता की आइटम में स्टूडेंटस ने अपनी सुरीली आवाज का प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान लिया। इन सबके अतिरिक्त लोकगीत, भजन, इंस्टालेशन और स्किट में स्टूडेंटस ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान लिया। प्रिंसिपल डा.अर्पणा ने कहा कि कालेज के 60 स्टूडेंटस ने यूथ फेस्टीबल में हिस्सा लिया और साधनो के अभाव के रहते हुए भी इन स्टूडेंटस ने सात अलग-अलग इवेंटस में सफलता हासिल कर कालेज का नाम रोशन किया।
प्रिंसिपल डा.अर्पणा ने स्टूडेंटस के शानदार प्रदर्शन के संबंध में अध्यापको को बधाई दी।