Pathankot City



स्टूडेंट्स को आंखों की संभाल रखने के लिए प्रेरित किया

लालालाजपत राय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एसएमओ डाॅ. नीरू शर्मा के नेतृत्व में सेमिनार लगाया गया।

इसमें बच्चों को आंखों की संभाल आंखें दान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर डा. नीरु शर्मा ने बच्चों को पटाखों से दूर रहना चाहिए, क्योंकि इससे उठने वाले प्रदूषण से जहां आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है, वहीं यह प्रदूषण वातावरण को भी दूषित करता है। शर्मा ने कहा कि आंखों का दान महान दान है और इससे किसी अन्य व्यक्ति के जीवन ने उजाला सकता है। जिसके चलते हमें मृत्यु पश्चात आपनी आंखों का दान करना चाहिए। इस मौके पर डाक्टर नवकिरण कौर सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित था।

सेमिनार के दौरान बच्चों को जागरुक करते डाॅक्टर उपस्थित बच्चे।

SOURCE: goo.gl/7fqIo5


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)