Pathankot City



मिशन 2017 के लिए बूथ इंचाजों में जोश फूंकेगी 10 सितंबर की बैठक : शर्मा

पठानकोट 10सितंबर को जिला भाजपा महामंत्री अन्य पदाधिकारी अपने विधानसभा हलका पठानकोट और सुजानपुर के बूथ इंचार्जों के साथ बैठक करेंगे। उक्त जानकारी भाजपा जिला महामंत्री एवं हलका सुजानपुर पठानकोट के जोनल इंचार्ज राकेश शर्मा ने स्थानीय होटल यूनाइट में मंडल प्रभारियों के साथ की गई बैठक के दौरान कहे।

इस दौरान भाजपा जिला वाइस प्रेजीडेंट पठानकोट देहाती मंडल प्रभारी राजकुमार गुप्ता, जिला वाइस प्रेजीडेंट पठानकोट शहरी मंडल प्रभारी मीना तरनाच, सचिव जिला भाजपा मामून मंडल प्रभारी नीता पठानिया, भाजपा जिला सचिव एवं सुजानपुर शहरी मंडल प्रभारी दीक्षा शर्मा जिला भाजपा सचिव एवं धार मंडल प्रभारी रवि परमार भी उपस्थित थे। शर्मा ने बताया कि 10 सितंबर को दोनों विधानसभा हलकों के बूथ इंचाजों के साथ बैठक की जाएगी जिसमें उन्हें अपने-अपने बूथ के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के टिप्स दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जिला भाजपा 2017 इलेक्शन की तैयारियों पर पूरा ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर के कई विकास कार्य ऐसे हैं जोकि अगले लंबे समय तक मील पत्थर साबित होंगे। इन्ही विकास कार्यों के बूते पर भाजपा चुनाव जीतकर दिखाएगी।

आढ़ती एसोसिएशन का फैसला डिफाल्टरों को नहीं देंगे फसल

बटाला| कच्चाआढ़ती एसोसिएशन के सर्कल गुरदासपुर की बैठक गुरुद्वारा अर्बन अस्टेट बटाला जिला प्रधान हरदेव सिंह बाजेचक्क की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आढ़तीयों ने फैसला किया कि इस बार डिफाल्टर खरीददारों को फसल नहीं दी जाएगी। इस दौरान जत्थेदार सुच्चा सिंह, मोहन सिंह, गुरनाम सिंह, करन सिंह, मंगत राम, हरजीत सिंह, मनजीत सिंह, जसपाल सिंह, ठाकुर सिंह, हरदयाल सिंह, रजिंदर कुमार, नवदीप सिंह, अमरीक सिंह ने भी संबोधन किया। इस दौरान मास्टर बलजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, मनजीत सिंह, दविंदर सिंह, बाबा रजिंदर सिंह, गुरनाम सिंह मौजूद रहे।

पठानकोट और सुजानपुर के बूथ इंचार्जों के साथ बैठक करते पदाधिकारी।

SOURCE: goo.gl/aRz45B


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)