Pathankot City



माउंट लिट्रा जी स्कूल में डे ऑफ वेलनेस

माउंट लिट्रा जी स्कूल में डे ऑफ वेलनेस, फिटनेस और कल्चर प्रोग्राम संपन्न

माउंट लिट्रा जी स्कूल में डे ऑफ वेलनेस

माउंट लिट्रा जी स्कूल पठानकोट के प्रांगण में कार्यक्रम डे ऑफ वेलनेस और फिटनेस जिसका आगाज दिनांक 18 फरवरी को हुआ था, वो आज संपन्न हो गया। इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित मेहमान गुरदासपुर के विधायक गुरबचन ¨सह बब्बेहाली, अर्जुन अवार्ड से सम्मानित पदमश्री करतार ¨सह, जी लर्न से आरएसडी मुकेश शालित ने शिरकत की। प्रस्तुत कार्यक्रम में मेंटर हरभजन ¨सह बब्बेहाली, चेयरमैन अमनदीप ¨सह, डायरेक्टर लवलीन कौर, ¨प्रसिपल ज्योतिका शफात, सभी स्टाफ सदस्य व छात्र उपस्थित थे। प्रोग्राम की शुरुआत माँ सरस्वती के चरणों में ज्योति प्रज्जवलित करके किया गया और छात्रों द्वारा गणेश वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके मंगल कामना की गई।

कार्यक्रम का थीम डे ऑफ वेलनेस, फिटनेस और कल्चर था। अपने थीम के अनुसार यह सारा कार्यक्रम फिटनेस पर केंद्रित था। छात्रों के द्वारा आकर्षक व मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक गुरबचन ¨सह बब्बेहाली द्वारा उन सभी छात्रों, जिन्होंने सत्र 2016-17 में
अलग-अलग प्रतियोगिताओं कोलाज मे¨कग, पें¨टग प्रतियोगिता, स्कीइंग कार्यक्रम, क्विज कम्पटीशन, स्लोगन राइ¨टग, पतंगबाजी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया था उनको पुरस्कार व सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया

¨प्रसिपल ने वार्षिक रिपोर्ट पर चर्चा की और छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए आगामी होने वाली खेलों से सम्बन्धित कार्यक्रमों के बारे में भी
बताया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के चेयरमैन अमनदीप ¨सह ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा।


1 Comments


Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)