ऑटो पर सफर करने वाले लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए एसडीएम पठानकोट अमित महाजन ने ट्रैफिक पुलिस से बैठक कर उन्हें शहर में चलने वाले ऑटो में जरूरत से ज्यादा सवारिया बिठाकर चलने वाले चालकों पर शिकंजा कसने के लिए निर्देश जारी किए है।
बैठक में उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को कहा है कि अगर कोई भी ऑटो चालक चार से ज्यादा सवारियां बिठाकर ऑटो चलाते हुए पाया जाता है तो उसका चालान काटा जाए। जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी रंजीत ¨सह ने तुरंत प्रभाव से ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से बैठक कर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए है। डीएसपी रंजीत ¨सह ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से बैठक कर उन्हें शहर में चलने वाले ऑटो पर नजर रखने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि अगर कोई आटो चालक चार से ज्यादा सवारियां लेकर चलता पाया जाता है तो उसका चालान काटा जाए। इसके अलावा अगर ऑटो चालक की सीट पर कोई यात्री सफर करता हुआ भी पाया जाता है तो भी उस चालक का चालान काटे।