धार ब्लॉक के अधीन आते बी.पी.ई.ओ. कार्यालय धार से आगे मंगनेत गांव को जोडऩे वाला मार्ग आज हुई मूसलाधार बरसात में ध्वस्त होकर बहने की सूचना है।
वर्णनीय है कि पिछले तीन दिनों से नीम पहाड़ी क्षेत्र में निरंतर रूप से बारिश हो रही है। इस मार्ग की बाहरी साइड पर जो मंडीबोर्ड ने डंगा बनाया था वह मूसलाधार बरसात में टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है।
इसके कारण उपरोक्त मार्ग का 30 फुट के करीब भाग पानी में जल स्माधि ले गया है। वहीं 20 से 25 फुट गहरा गड्ढा बना गया है। इससे ग्रामीण जनता का जन-जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त व आवाजाई प्रभावित हुई है।
वहीं स्कूली बच्चों को भी अपने शिक्षण संस्थानों तक आने-जाने के लिए भारी जद्दोजहद करनी पड़ी व जान हथेली पर लेकर उक्त मार्ग से गुजरना पड़ा।