श्री सनातन धर्म सभा शाहपुरकंडी टाउन शिप की ओर से सभा के अध्यक्ष रोशन लाल मित्तल की अध्यक्षता मे सोमवार को स्थानीय श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में फूलों से होली खेली गई।
इस मौके मातृ मंडल के सदस्यों ने भजन कीर्तन किया और अज नचणा शाम दे नाल पर सभी को नाचने के लिये मजबूर कर दिया। इस मौके पर सभा के महासचिव रा¨जद्र शर्मा, वाइस चेयरमैन मनोहर लाल कालरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज¨तदर आरोड़ा, रीता शर्मा, ¨पकी शर्मा, सविटी अरोड़ा, मीनू, मोनिका सहित सभी मातृ मंडल के सदस्य मौजूद थे।
flowers nal holi khelna bhut vadiya kam hai es nal kise nu gussa nai anda and nuksan nai phujda