साहित्य विकास मंच की और से आजीवन प्रधान डॉक्टर राज ठुकराल के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान साहित्य विकास मंच के महासचिव राजीव राणा की ओर से संकलित पुस्तक शायरी का इंद्रधनुष का विमोचन किया।
कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचे संस्था के चीफ एडवाजर व प्रसिद्व इतिहासकार बीआर कपूर तथा महाजन शायर राजिन्द्र नाथ रहबर ने पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक विमोचन के वक्त पठानकोट व्यापार मंडल के प्रधान अनिल महाजन, मामून व्यापार मंडल प्रधान संजीव महाजन, नरेन्द्र परमार, जीना महाजन, ऋषभ महाजन, अश्वनी शर्मा, सीपी जंडियाल, सतिन्द्र वालिया, अश्वनी काला व बंटी महाजन ने कहा कि राजीव राणा ने पुस्तक लिखकर जीवन शैली के बारे में लिखा है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।
प्रधान डाक्टर राज ठुकराल ने पुस्तक के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए व्यंग किया कि जिदंगी नहीं मिलती बार-बार आओ इसका सदउप्योग करें। दूसरे के लिए जीना सीखें की बात कह कर कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया। इस मौके पर ¨प्रसिपल राममूर्ति शर्मा, ¨प्रसिपल तिलक राज, ¨चतक कुमार, रमेश शर्मा, संजय आनंद, एडवोकेट रमेश कुमार, सुनील खोसला, शरद महाजन, बैजनाथ कौशल, तरुण अरोड़ा आदि शामिल थे।