अखिल भारतीय जाट महासभा की ओर से जिला प्रधान अवतार कलेर की अध्यक्षता में सुजानपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जाट महासभा की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें मनमोहन ¨सह काहलों को जिला महासचिव, मलकीत ¨सह संधू को जिला सीनियर उपप्रधान,जरनैल ¨सह व गुरनाम ¨सह को जिला सचिव नियुकत किया गया। इस मौके पर नवनियुकत पदाधिकारियों को जिला प्रधान अवतार कलेर की ओर से नियुकती पत्र दिए गए।