बिना टिकट पकड़े गए 16 यात्री

बिना टिकट यात्रा करते 16 यात्री पकड़े गए हैं। पठानकोट के चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर राजिन्द्र कुमार व डिप्टी चीफ टिकट इंस्पेक्टर राम ¨सह के नेतृत्व में नैरोगेज सेक्शन पर चलने वाली रेलगाडि़यों की विशेष चे¨कग की गई। चे¨कग के दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे 16 लोगों को बिना टिकट पाया। पकड़े गए आरोपियों से मौके पर ही 4500 रुपए जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ दिया गया। इस बात की पुष्टि सीएमआई राजिन्द्र कुमार व डिप्टी सीआइटी राम ¨सह ने की।

अभियान के तहत दोनो अधिकारियों के अलावा चार टीटीइ व आरपीएफ के जवान भी थे। टीम ने सेक्शन पर चलने वाली 14 ट्रेनें (अप-डाउन) में से 8 ट्रेनों को चेक किया।

अधिक सामान लेकर चलने वालों पर भी होगी कार्रवाई

रेलवे नियमों के तहत फ‌र्स्ट एसी में सफर करने वाला यात्री अपने साथ 70 किलोग्राम तक का वजन लेकर यात्रा कर सकता है। इसी प्रकार सैकेंड तथा थर्ड एसी यात्री 50 किलो, स्लीपर क्लास 40 किलो तथा जनरल क्लास का यात्री 35 किलो से अधिक सामान लेकर सफर नहीं कर सकता। इससे अधिक सामान लेकर जाना अपराध है और पकड़े जाने पर यात्री को ट्रेन के हिसाब से जुर्माना किया जाता है।

1 thought on “बिना टिकट पकड़े गए 16 यात्री”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *