जम्मू हाइवे मार्ग पर स्थित माधोपुर अड्डा के निकट बीती देर शाम को बाइक-साइकिल की टक्कर होने से दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
अस्पताल में में घायल की पहचान पुरुषोत्तम ¨सह निवासी गांव मलिकपुर के रूप में हुई है। वहीं दूसरा घायल माधोपुर निवासी बताया जा रहा है।
मामले की जांच कर रहे सुजानपुर थाना के एएसआई इंद्रजीत ¨सह ने बताया कि बीती देर शाम को पुरूषोत्तम ¨सह स्थरानीय फैक्ट्ररी में काम समाप्त कर बाइक पर घर लौट रहा था।
जब वह माधोपुर अड्डा के निकट पहुंचा तो उनकी बाइक एक साइकिल सवार से टकरा गई। इस हादसे में जहां पुरुषोत्तम ¨सह के सिर तथा कमर में चोट आई है वहीं साइकिल सवार की दोनों टांगे फ्रैक्चर हुई हैं। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्यवाई शुरू कर दी है।