अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में 132 बटालियन माधोपुर के कमांडेंट एबीके ¨सह के नेतृत्व में बीएसएफ की टींडा पोस्ट, खोजकी चौक, बमियाल, मंगवाल चौक, जैतपुर आदि गांवों के लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान एक जागरूकता रैली निकाली गई जो सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों से होते हुए नशा छुड़ाओ-देश बचाओ के जयघोष करते हुए सीमा चौकी पहाड़ीपुर पहुंची और आगे बढी।
इस मौके पर कमांडेंट एबीके ¨सह ने कहा कि पाकिस्तान घुसपैठ करके भारत में नशा भेजता हैं, उसका मुख्य उद्देश्य भारत के नौजवानों को तबाह करना एवं देश को कमजोर करना हैं। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा नशे से दूर रहे ताकि हमारा आने वाला भविष्य उज्जवल हो सके।