श्री साईं ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स बधानी के पोलिटेक्निक कॉलेज के वाइस ¨प्रसिपल मुकेश गुप्ता के नेतृत्व में वातावरण को प्रदूषिन रहित बनाने के लिए कॉलेज के कर्मचारियों ने अपने-अपने जन्म दिन पर एक पौधा अवश्य लगाने का संकल्प लिया।
जिससे वातावरण मनमोहक तथा सुन्दर बन सके और जन्म दिन को सादगी से मनाया जाए। ग्रुप के एमडी तृप्ता पुंज जिनका जन्म दिन मार्च 2 को था, ने अपने जन्म दिन पर कॉलेज के प्रांगण में पौधे लगाया और इस अवसर को सादगी से मनाया।
इस अवसर पर उनके साथ कॉलेज के अमित अत्री, सोनिया, रमा, कृपाल सिह, अमनदीप, सुमिता तलगोतरा तथा अनु भी उपस्थित थे।
bhut acha kam kiya hai sai college k vice principal ne