पठानकोट कॉलेज आफ एजुकेशन की ओर से ¨प्रसिपल रू¨पद्र कौर के नेतृत्व में सम्मान समारोह करवाया गया।
इसमें कॉलेज चेयरमैन डॉ. सुभाष महाजन विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान बीते दिनों आर्य महिला कॉलेज में युवा सेवा विभाग द्वारा करवाए गए डिस्ट्रिक्ट लेवल समागम में हिस्सा लेकर विजेता विद्यार्थियों के कॉलेज पहुंचने पर सम्मानित किया गया।
¨प्रसिपल रू¨पद्र ने बताया कि इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में 12 स्कूलों के 200 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।
इसमें विद्यार्थियों ने भंगड़ा, गिद्दा, पुरातन विरासत, रीति-रिवाज से संबंधित कला फुलकारी, पीढ़ी बनाना, नाले बनाना व पंखी बनाना आदि गतिविधियां करवाई गई। पीढ़ी बनाओ प्रतियोगिता में शेरा ने प्रथम स्थान हासिल किया। गिद्दे में स्टूडेंटस ने तृतीय स्थान हासिल किया।
चेयरमैन डा.सुभाष महाजन व ¨प्रसिपल रू¨पद्र कौर ने विजेता स्टूडेंट्स को बधाई दी। इस मौके पर प्रो.उमा शर्मा, मैडम रजनीश बाला, हरप्रीत कौर, शिवानी, शिल्पा, स्वाती, अतुल, सुभाष अत्री आदि मौजूद रहे।