श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुदर्शन अग्रवाल की अध्यक्षता में स्थानीय रामलीला ग्राउंड पठानकोट में दिव्य गीता ज्ञान सत्संग कार्यक्रम के आज चौथे व समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बाबा भूपिन्द्र ¨सह पटियाला वाले, रेणू गुप्ता मेयर करनाल, अमित महाजन नूरपुर वाले, मानव गुप्ता, अश्विनी भाटिया, राजकुमार सैनी, साहिल महाजन, विपिन महाजन ने विधिवत रूप से ज्योति प्रज्वलित किया।
इसके पश्चात गीता पूजन की रस्म योगेश महाजन (सुंदरी जी), आरके महाजन ने निभाई। इस मौके पर विधायक अमित विज तथा कविता खन्ना भी विशेष रूप से मौजूद रहीं।
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं पर अमृत की ज्ञान वर्षा करते हुए कहा कि जरा-जरा सी बात को अपने मन की एकाग्रता को भंग न करने की आज्ञा न दो। मन की शांति की हर स्थिति में बनाएं रखों और मन की शांति को इतना सस्ता न बनाएं।
यह बहुत ही अनमोल सम्पदा है। विधायक अमित विज ने कहा कि वो जब दिल्ली रहते थे तो हर सप्ताह वृंदावन जाया करते थे और दो भजन जरूर सुना करते थे, ‘करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है’, ‘राधा रानी शाम से मिला दो’ ।