दिन में रेहडियों का कब्जा, रात को काली मंदिर के बाहर लगता है जाम

बिग प्राब्लम… इसे नगर सुधार ट्रस्ट की लापरवाही ही कहा जाएगा कि दिन-प्रतिदिन डलहौजी रोड पर रेहडियो का जाल बिछता चला जा रहा है, लेकिन नगर सुधार ट्रस्ट अभी तक इन्हें हटाने के मामले में सुस्त पड़ा है। बता दे कि करीब दस वर्ष पूर्व नगर कौंसिल पठानकोट की ओर से रेहडी मार्केट का निर्माण सडक किनारे लगने वाली सभी रेहडियों को रेहडी मार्केट में शिफ्ट कर दिया गया था। इसके बाद मेन बाजार में इस कदर कौंसिल ने शिकंजा कसा कि अब तक रेहडियों को मेन बाजार में से भगाने में समय समय पर जुट रहा है। भाव कि अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है लेकिन अफसोस कि पिछले कई दिन से नगर सुधार ट्रस्ट डलहौजी रोड पर लगने वाली रेहडियों के हटाने में लापरवाही दिखा रहा है। इसके चलते दिन प्रतिदिन डलहौजी रोड की सडक किनारे रेहडि़यों का जाल बिछता चला जा रहा है। यहीं नही कई रेहडी चालक तो इतनी होशियारी दिखा रहे है कि वह डलहौजी रोड पर लगे बिजली के ट्रांसफार्मर हो या फिर पोल उनकी आड में कब्जा जमाकर, उन्होने तो चौपाटी बाजार तक लगाना शुरू कर दिया है। इसके चलते एक तरफ जहां दिन में ही यैलों लाइन का उल्लंघन कर, रेहडी चालक ट्रैफिक नियमों का मजाक उड़ा रहे है वहीं सड़क किनारे चलने वाले लोगों को भी हमेशा दुर्घटनाएं होने का भय लगा रहता है। रात के समय तो डलहौजी रोड, मेन बाजार से गाडी अहाता चौक तथा काली माता मंदिर रोड पर जाम लग जाता है। जिसे हटाने के लिए तो रात साढे आठ बजे के बाद कोई ट्रैफिक कर्मी भी नजर नहीं आता है।
काली माता मंदिर के बाहर रात को लगता है जाम
देखने में आया है कि जब भी मंगलवार का दिन आता है तो सायं होते ही काली माता मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की गाड़ियों के बेतरतीब ढंग से खडे होने के कारण रात आठ बजे के बाद भारी ट्रैफिक जाम हो जाता है। हालांकि दिन के समय ट्रैफिक कर्मचारियों की मौजूदगी में जहां की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहती है।
अधिकारी समस्या पर दें ध्यान : महाजन
इधर, व्यापार मंडल पठानकोट के अध्यक्ष चाचा वेद प्रकाश महाजन, चेरमैन भारत महाजन, कोषाध्यक्ष राजेश पुरी व समिति मार्केट पठानकोट के प्रधान मनु महाजन ने कहा कि काली माता मंदिर पर मंगलवार के दिन जो ट्रैफिक अव्यवस्थित हो जाती है। उसके लिए समाधान यही है कि ट्रैफिक अधिकारी इसकी और ध्यान दें और जब तक काली माता मंदिर रोड पर स्थित खाली पडा पीडब्लयूडी का कार्यालय है, वहां पर मंगलवार के दिन रात के समय मंदिर में माथा टेकने आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग करवाई जाए।
अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया जाएगा :ईओ
इस संबंध में नगर सुधार ट्रस्ट के ईओ मनोज शर्मा ने कहा कि जल्द ही डलहौजी रोड पर सडक किनारे लगने वाली रेहडियों को हटाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान छेड़ा जायेगा।
जल्द ही जाम से निजात दिलवाएंगे : डीएसपी ट्रैफिक
वहीं डीएसपी ट्रैफिक ने कहा कि जिलाधीश के साथ मी¨टग कर, करेंगे समस्या का समाधान। जब डीएसपी ट्रैफिक रणजीत ¨सह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले में लोगों को परेशान नहीं होने देंगे। जल्द ही जिलाधीश नीलिमा के साथ मी¨टग कर, काली माता मंदिर के बाहर रात को लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाएंगे। पीडब्लूडी के बंद पडे गेट का ताला खुलवाकर वहां पर पार्किंग करवाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *