Pathankot City



युकां ने मोदी सरकार के खिलाफ बोला हल्ला

मोदी सरकार के खिलाफ बोला हल्ला

युकां ने मोदी सरकार के खिलाफ बोला हल्ला

संवाद सहयोगी, सुजानपुर (पठानकोट) : युवा कांग्रेस ने ‘जवाब दो, हिसाब दो’ के तहत शुक्रवार को असेंबली यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तोषित महाजन की अध्यक्षता में केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। सुजानपुर-पठानकोट रोड पर किए गए इस रोष प्रदर्शन में यूथ कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तीन वर्ष के कार्य का हिसाब मांगा। इस अवसर पर तोषित महाजन ने कहा कि’केंद्र में मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। चाहे वह किसानों का मामला हो, रोजगार का क्षेत्र हो या सीमा की सुरक्षा को लेकर हो। उन्होंने कहा कि देश में नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। सीमा पर सेना के सिर काटे जा रहे हैं और कर्ज के बोझ तले दबे किसान आत्महत्या कर रहे हैं। महाराष्ट्र में हर रोज 13 किसान आत्महत्या कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ में किसानों की आत्महत्या करने का सिलसिला थमा नहीं है। महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं भी नहीं थम रहीं। आए दिन महिलाओं पर अत्याचार और बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। यूकां नेताओं ने कहा कि जिस सरकार ने जनता के लिए कुछ किया ही नहीं वह आखिर किस चीज का जश्न मना रही है। मोदी सरकार ने जातिवाद का विद्वेष फैलाया है और जनता से जो वादे किए थे उसे पूरे करने में वह पूरी तरह विफल रही है। आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने कारपोरेट सेक्टर को विभिन्न तरह की रियायतें देकर उसे लाभ पहुंचाया है और रेलवे तथा रक्षा क्षेत्र समेत कई क्षेत्रों में निजीकरण को बढ़ावा दिया है, जिससे तीन वर्षों में औद्योगिक उत्पादन भी गिरा है। मोदी सरकार ने हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन प्रत्येक वर्ष बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। महंगाई के मोर्चे पर यह सरकार पूरी तरह विफल रही है। महंगाई निरंतर बढ़ती जा रही है और इस पर नकेल कसने के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई जा रही है। मोदी सरकार को जनता को जबाव देना होगा। इस मौके पर महासचिव शम्मी भगत, असेंबली महासचिव मंदीप कुमार, मंगत सैनी, एलवाइसी महासचिव तरूण महाजन, सेवियर सिद्धू, अजयंश महाजन, कुनाल धीमान, सन्नी महाजन, रॉबिन भगत, लक्की, कनव महाजन, लाडी ठाकुर, साबा ¨सह, दीपक, मन्नु, लवली, ¨प्रस, पवन, बंटू, विवेक सोनी, चंदन कुमार, राघव, यश आर्य, गुलशन आदि उपस्थित थे।


1 Comments


Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)