पठानकोट| बुधवारको मार्केट कमेटी कार्यालय में भाजपा जिला महामंत्री मार्केट कमेटी चेयरमैन विपिन महाजन की अध्यक्षता में कार्यक्रम करवाया गया। जिसमें कृषि के दौरान हादसों का शिकार हुए व्यक्तियों के परिवारों को सहायता राशि दी गई। चेयरमैन विपिन महाजन ने बताया कि जीत राम निवावी बेली चांगा, गुरमीत कौर निवासी जसवां लाहड़ी, कमलेश कुमार खोबा, बलविन्द्र कौर मीरथल, आशा रानी चकराल त्रिपता देवी गांव बहादुर लाहड़ी के परिजनों को दी गई। विपिन महाजन ने बताया कि खेतीबाड़ी के दौरान यदि किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसे मार्केट कमेटी की और से आर्थिक सहायता दी जाती है। लेकिन, उसके लिए उक्त व्यक्ति की पुलिस में रिर्पोट दर्ज होना तथा पोस्टमार्टम होना जरुरी है। इस मौके पर वाइस चेयरमैन सुखबीर सिंह, सचिव बलवीर सिंह बाजवा, सुखविन्द्र कौर, गुलजार सिंह, प्रभात सिंह, कुलदीप सिंह, भूषन खन्ना, वीना देवी, बसंत लाल, सुरेन्द्र कुमार, मेला सिंह, राज कुमार गुप्ता, विश्वजीत तरनाच, छज्जू राम आदि मौजूद थे।
SOURCE: goo.gl/wH2M5e