Pathankot City
वीर हकीकत राय युवा मोर्चा ने पांचवा स्थापना दिवस एवं हिंदू नव वर्ष मनाया। इसमें हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर हवन यज्ञ कर प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर चेयरमैन अक्षय महाजन ने कहा कि इसी दिन ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी। सम्राट विक्रमादित्य ने इसी दिन राज्य स्थापित किया। इस अवसर पर नगर मंत्री मनिक मेहरा, सनी मेहरा, दीपक, साहिल कोहाल, संजय मेहरा, मनी, पारुल, विशाल, निपुण, चंदन, अत्तिरेक, शुभम महाजन उपस्थित थे।
Copyright © 2023 About Pathankot | Website by RankSmartz ()