कोरोना से बचाव के लिए जंगल गांव में 99 और गुजरा लाहड़ी गांव में 80 लोगों को लगाई वैक्सीन
ब्लॉक घरोटा के गांव जंगल में सेहत विभाग, बीडीपीओ घरोटा एवं ग्राम पंचायत जंगल में वैक्सीनेशन कैंप लगाया। इसमें सीएचओ डॉ. प्रीति, डॉ. मीनू, एएनएम बलबीर कौर, कुलविंदर कौर, वोकेशनल टीचर पूजा भगत, कंप्यूटर टीचर नवप्रीत कौर, आशा फैसिलिटेटर स्नेह लता, प्रवीण कुमारी शामिल रहे। कैंप में कुल 99 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई।
इस मौके पर सरपंच रीटा सलारिया, बलबीर सिंह, बलराम सिंह सलाथिया, राजन गांव गुजरा लाहड़ी में सीएचओ मनजीत कौर की अध्यक्षता में मेडिकल कैंप लगाया। इसमें 80 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई। डॉ. जितेंद्र एवं डॉ. गुरजीत सिंह ने लोगों को बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन का टीकाकरण करवाएं। इस मौके कुलविंदर कौर, सुरजीत पाल, हरप्रीत पाल, विजय कुमार, वरिंदर सिंह, सरवन कुमार, कस्तूरी लाल, सरपंच देव सिंह, लकी सैनी, बलवीर सैनी आदि के अलावा अन्य मौजूद थे।