Pathankot City



कोरोना से बचाव के लिए जंगल गांव में 99 लोगों को लगाई वैक्सीन

Local News and Events

vaccinated-in-jungle-village

कोरोना से बचाव के लिए जंगल गांव में 99 और गुजरा लाहड़ी गांव में 80 लोगों को लगाई वैक्सीन

ब्लॉक घरोटा के गांव जंगल में सेहत विभाग, बीडीपीओ घरोटा एवं ग्राम पंचायत जंगल में वैक्सीनेशन कैंप लगाया। इसमें सीएचओ डॉ. प्रीति, डॉ. मीनू, एएनएम बलबीर कौर, कुलविंदर कौर, वोकेशनल टीचर पूजा भगत, कंप्यूटर टीचर नवप्रीत कौर, आशा फैसिलिटेटर स्नेह लता, प्रवीण कुमारी शामिल रहे। कैंप में कुल 99 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई।

इस मौके पर सरपंच रीटा सलारिया, बलबीर सिंह, बलराम सिंह सलाथिया, राजन गांव गुजरा लाहड़ी में सीएचओ मनजीत कौर की अध्यक्षता में मेडिकल कैंप लगाया। इसमें 80 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई। डॉ. जितेंद्र एवं डॉ. गुरजीत सिंह ने लोगों को बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन का टीकाकरण करवाएं। इस मौके कुलविंदर कौर, सुरजीत पाल, हरप्रीत पाल, विजय कुमार, वरिंदर सिंह, सरवन कुमार, कस्तूरी लाल, सरपंच देव सिंह, लकी सैनी, बलवीर सैनी आदि के अलावा अन्य मौजूद थे।


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)