Pathankot City
स्कूटी पर बेटी को मिलने जा रही महिला और उसकी पोती की ट्रक ने कुचल दिया। जबकि इस घटना में एक महिला के पति बाल-बाल बच गए। यह हादसा नंगलभूर के निकट कंदरोड़ी मोड़ पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे करीब रात 9 बजे हुआ।
सरदारी लाल अपनी 60 वर्षीय पत्नी कांता देवी व चार वर्षीय पोती करीमा देवी निवासी गांव कैलाशपुर से मुकेरिया अपनी बेटी को मिलने जा रहे थे। जब पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे नंगलभूर के निकट कंदरोड़ी मोड़ पहुंचे तो पठानकोट साइड से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस कारण सरदारी लाल स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया। सड़क पर गिर गए। ट्रक की टक्कर लगने से दादी-पोती सड़क के बीचो बीच गिर गई और ट्रक दादी-पोती के ऊपर से गुजर गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिवार सदस्यों को सौंप दिया है।
Copyright © 2023 About Pathankot | Website by RankSmartz ()