Pathankot City
गांव किलपुर में कुल हिद किसान सभा ने पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर कामरेड गणेश कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री का पुतला फूंक कर नारेबाजी की। गणेश राज ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि कर केंद्र सरकार हर वर्ग की रोजमर्रा की जरूरतों को ही निशाना बनाया जा रहा है। वहीं किसानों द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में चलाए जा रहे आंदोलन को बार-बार नजरअंदाज किया जा रहा है। यूनियन के बाकी सदस्यों ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार किसानों के हक में कोई अहम फैसला नहीं लेती और तेजी से बढ़ रही महंगाई पर नकेल नहीं डालती तब तक केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन जारी रहेंगे।
Copyright © 2023 About Pathankot | Website by RankSmartz ()