व्यापार मंडल ने डीएसपी को ज्ञापन सौंपा, कहा, चोर गिरोह को जल्द किया जाए काबू

व्यापार मंडल का एक शिष्टमंडल रविवार को अध्यक्ष नरेश अरोड़ा व जिला प्रभारी भारत महाजन के नेतृत्व में डीएसपी सिटी राजेंद्र मन्हास व थाना प्रभारी प्रमोद कुमार से मिला। शुक्रवार रात को कई दुकानों में हुई चोरी की वारदातों संबंधी उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इसमें चोरों पर नकेल कसने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर आल इंडिया संगठन मंत्री एलआर सोढी, अध्यक्ष नरेश अरोड़ा, जिला प्रभारी भारत महाजन व चेयरमैन चाचा वेद प्रकाश ने कहा कि शुक्रवार रात को एक साथ कई दुकानों पर हुई चोरियों से व्यापारियों में भय बैठा हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले भी मुख्य बाजारों में कई बार चोरियों के मामले घटित होने के बाद व्यापार मंडल द्वारा पुलिस को बाजारों में कर्मी तैनात करने व पीसीआर की गश्त बढ़ाने की मांग की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा अपनी ड्यूटी पूरी लगन के साथ निभाई है। सभी लोगों को पुलिस पर पूरा विश्वास है कि एक साथ कई चोरियां करके शहर के दुकानदारों व व्यापारियों को नुकसान पहुंचाने वाले चोरों को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी। व्यापार मंडल भी पुलिस प्रशासन से यही मांग करता है कि चोरों को जल्द पकड़ कर उन पर कार्रवाई की जाए। डीएसपी राजेंद्र मन्हास व एसएचओ प्रमोद कुमार ने व्यापार मंडल के शिष्टमंडल को विश्वास दिलाया कि जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस शहर की सुरक्षा के लिए हर समय अपनी ड्यूटी पूरी तरह निभा रही है तथा चोरों एवं शरारती तत्वों पर शिकंजा कसने हेतु अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। इस अवसर पर व्यापार मंडल महासचिव राजेश पुरी, रमन हांडा, रामपाल भंडारी, राजीव सेठ, करण कुंद्रा, कमल शर्मा, सतीश आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *