Pathankot City
निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक बाजार गर्म होने लगा है। शुक्रवार शाम को चुनाव चिन्ह मिलने के बाद ही उम्मीदवारों और उनके समर्थक पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। राजनीतिक पार्टियों के अलावा आजाद प्रत्याशी के समर्थक कैंपेन को लेकर मंथन कर रहे हैं। पठानकोट नगर निगम के ज्यादातर वार्डो में इस बार भाजपा और कांग्रेस को आप और अकाली प्रत्याशी टक्कर दे रहे हैं। सुजानपुर के अधिकतर वार्डों में ज्यादातर मुकाबला कांग्रेस-भाजपा के बीच ही दिखाई दे रहा है।
वर्ष 2015 में हुए निकाय चुनाव में महिलाओं के लिए पचास फीसद वार्ड लागू करने की कोई बात नहीं थी। इस कारण ज्यादातर वार्डों में पुरुष उम्मीदवारों का ज्यादा दबदबा था। इस साल महिलाओं के लिए पचास फीसद वार्ड रिजर्व होने के कारण ज्यादातर नेताओं की सीटों पर उनकी पत्नियां ही दिखाई दे रही हैं। पिछले चुनाव में उम्मीदवारों की पत्नियां लोगों के बीच इतनी ज्यादा नहीं रही थी, लेकिन इस बार वह उम्मीदवार हैं, इसिलए उन्हें दिन-रात मतदाताओं के पास जाकर अपने लिए वोट मांगने पड़ रहे हैं। जैसे-जैसे चुनाव का दिन नजदीक आता जा रहा है। वैसे-वैसे उम्मीदवार की जीत हार को लेकर बाजार गर्म होता जा रहा है। सुबह-शाम यहां भी चार लोग इकट्ठा हो जाते हैं वह केवल उम्मीदवारों को लेकर ही बात करते हैं।
Copyright © 2023 About Pathankot | Website by RankSmartz ()