गांव मस्तपुर में जलालिया दरिया पर लोक निर्माण विभाग की ओर से पक्के पुल का निर्माण करवाया जा रहा है। अब इस पुल से लेकर अड्डा फतेहपुर तक करीब चार किलोमीटर सड़क के निर्माण के लिए लगभग 500 पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलेगी, क्योंकि यहां बरम सहित 43 फुट चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य करवाया जाना है। वन विभाग से मंजूरी लेने के लिए अप्लाई भी कर दिया गया है। मंजूरी मिलने के तुरंत बाद सड़क के निर्माण के लिए वन विभाग पेड़ों की कटाई शुरू कर देगा। फतेहपुर से गांव मस्तपुर तक मौजूदा समय में सड़क की चौड़ाई बरम सहित करीब 20 फुट है। इसे अब 33 फुट चौड़ी सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। सड़क के दोनों किनारे पांच पांच फुट बरम रखी जाएगी। करीब चार किलोमीटर लंबी यह सड़क पेड़ों की कटाई की मंजूरी मिलने के बाद बनानी शुरू कर दी जाएगी। लोक निर्माण विभाग ने बिजली बोर्ड कारपोरेशन को भी बिजली के पोल हटाने के लिए लिखित तौर पर भेजा गया है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक लोक निर्माण विभाग बिजली के पोल हटाने के लिए आने वाले खर्च का भुगतान भी कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग के जेई अमित महाजन ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए पेड़ काटना जरूरी है। इस लिए पेड़ों की कटाई के लिए वन विभाग से मंजूरी लेने के लिए लिखा गया है।