Pathankot City



194 घरों का सर्वे, सभी घरों के लोग स्वस्थ्य

कोरोना पॉजीटिव केस

survey-of-194-houses

जिले में दो दिनों के भीतर बड़ी मात्रा में कोरोना पॉजीटिव केस आने से सेहत विभाग पहले से ज्यादा हरकत में आ गया है। दिन प्रतिदिन बढ़ते मामले देख विभाग अधिक से अधिक घरों का सर्वे कर लोगों की सेहत की जांच कर रहा है। जितने भी कोरोना पॉजीटिव केस आ रहे हैं उनमें सबसे अधिक शहर से संबंधित हैं। अंदरून बाजार, पंगोली चौक, सब्जी मंडी, सैली रोड सहित कई क्षेत्रों से अधिक मात्रा में कोरोना

पॉजीटिव नए मामले सामने आ रहे हैं।

इन मोहल्लों में किया सर्वे

सेहत विभाग के मल्टीपर्पज हेल्थ वर्करों और आशा वर्करों की ओर से वीरवार को अंदरून बाजार, संत नगर, नंगलभूर और एसएचओ के क्वाटरों का सर्वे किया गया है क्योंकि गत दिवस जो एसएचओ कोरोना पाजिटिव आया है वह सरकारी क्वार्टर में अपने परिवार सहित रहता है। जबकि, उसकी स्थाई रिहाइश नंगलभूर है। सर्वे के दौरान जिला एपीडिमोलोजिस्ट डॉ. वनीत बल, डॉ. सरबजीत कौर, अविनाश शर्मा, गुरदीप सिंह, हरप्रीत पाल और आशा वर्कर मौजूद थी।


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)