Pathankot City



सुजानपुर के वार्ड 2 की सीट पर फिर से भाजपा का कब्जा, विधायक बोले बदलेंगे समीकरण-

Local News and Events

seat-of-ward-2-of-sujanpur

सुजानपुर नगर कौंसिल के वार्ड नंबर 2 पर फिर से भाजपा के उम्मीदवार द्वारका दास को विजेता घोषित कर दिया गया है। 17 फरवरी को मतगणना के दौरान पहले भाजपा के द्वारका दास को विजेता घोषित किया गया था, लेकिन बाद में उनके स्थान पर आजाद प्रत्याशी तरसेम लाल को विजेता करार दिया। भाजपा ने इस संबंधी जब अपना विरोध जताया तो वीरवार की देर शाम रिटर्निग अधिकारी ने क्लेरिकल मिस्टेक की बात कह कर भाजपा के उम्मीदवार द्वारका दास को विजेता घोषित करार दिया। भाजपा के द्वारका दास के जीत के बाद भाजपाइयों के हौसले बुलंद हो गए हैं। भाजपा का कहना है कि सीट जीतने के बाद अब नगर कौंसिल के गठन को लेकर सत्ता पक्ष अपना कब्जा जमाने की बात कर रहा है उसमें परिवर्तन होगा। शुक्रवार को विधायक दिनेश सिंह बब्बू ने बकायदा सुजानपुर में पत्रकार सम्मेलन कर इस बात का दावा किया।

नगर कौंसिल के चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी के द्वारका दास को छठे नंबर पर दर्शाया गया था। जबकि, मतगणना के समय मौजूद उनके काउंटिग एजेंट व अन्य लोगों द्वारा यह कहा गया था कि द्वारका दास विजेता रहे हैं। इसके बाद द्वारका दास ने सुजानपुर में अपना विजय जुलूस भी निकाला था, लेकिन दोपहर के समय पता चला था कि वार्ड नंबर 2 से निर्दलीय चुनाव लड़े तरसेम लाल विजेता है के बाद मामला प्रशासन के ध्यान में लाया गया। इस दौरान हुई क्लेरिकल गलती को प्रशासन की ओर से ठीक करके द्वारका दास को विजेता घोषित किया गया है। शुक्रवार को सुजानपुर के विधायक दिनेश सिंह बब्बू व भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शर्मा की ओर से पत्रकार सम्मेलन में किया गया।

सुजानपुर नगर कौंसिल में कुल 15 सीटें हैं। जिसमें से कांग्रेस के पास 8, भाजपा के पास 6 तथा 1 मात्र आजाद ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। लिहाजा, कांग्रेस के पास अब बहुमत बनाने के लिए आंकड़ा पूरा हो गया है। जबकि, भाजपा के विधायक दिनेश सिंह बब्बू का भी नगर कौंसिल में एक वोट है जिसके बाद भाजपा की कुल 7 सीटें होती है। लेकिन, भाजपा कांग्रेस खेमें में सेंध लगा सकती है। इसी बात को लेकर भाजपा का कहना है कि कमेटी पर किसका प्रधान बैठेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

भाजपा के वार्ड नंबर 2 से विजेता करार दिए गए द्वारका दास ने कहा कि वीरवार की देर शाम जिला प्रशासन द्वारा उन्हें जीत का प्रमाण पत्र भेज दिया गया है। दिनेश सिंह बब्बू व पूर्व कौंसिल प्रधान राज कुमार गुप्ता ने दावा किया नगर कौंसिल में इस बार भी भाजपा ही अपना प्रधान बनाएगी। भाजपा के पास पर्याप्त मात्रा में आंकड़ा न होने के बावजूद भी प्रधान कैसे बनाया जाएगा पर उन्होंने कहा कि इसका अभी वह पर्दाफाश नहीं करेंगे। लेकिन, वह पूरे यकीन के साथ कह सकते हैं कि कमेटी पर तीसरी बार भाजपा ही विराजमान होगी।

मतगणना के दौरान हुई कलेरिकल मिस्टेक संबंधी जब एडीसी (डी) सरदार सर्बजीत सिंह वालिया से बात की तो उनका कहना था कि इस पर रिटर्निग अधिकारी ही बताएंगे।डीसी पठानकोट संयम अग्रवाल ने कहा कि वह आइसोलेन में हैं। इसलिए, आप एडीसी अथवा रिर्टनिग अधिकारी से इस मसले पर बात करें। रिर्टनिग अधिकारी मंडी बोर्ड के एक्सईएन परमपाल सिंह के मोबाइल नंबर 9988600537 पर दोपहर एक बजे से शाम छह बजे तक फोन किया, परंतु उनका फोन स्विच आफ आया।


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)