Pathankot City
15 फरवरी केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल गैस के दाम में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है | जिसके कारण लोगों में भारी निराशा पाई जा रही है। सूर्यवंशी रामा नाटक क्लब के निर्देशक राममूर्ति शर्मा ,विजय शर्मा, नरिदर धीमान, शशि भगत, त्रिलोक बजाज, सोनू ,बिट्टू भगत, जनक राज, हरी मेहरा,सोनू शर्मा,बिट्टू भगत, विक्की मेहरा ने रोष जताया। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिसके कारण मंगवाई लगातार बढ़ रही है। पेट्रोल 90 रुपये के पार कर गया है जबकि डीजल के दाम 80रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं।
इसी तरह गैस सिलेंडर के रविवार को रेट 50 रुपये बढ़ाए गए हैं। लगातार कीमतें बढ़ने के कारण लोगों के घरों का बजट खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल व गैस की कीमतों पर नियंत्रण करें।
केंद्र सरकार ने सभी वस्तुओं को जीएसटी दायरे में लिया है तो पेट्रोल, डीजल ,गैस को जीएसटी में क्यों नहीं लिया गया। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है पेट्रोल डीजल को जीएसटी दरें में लिया जाए इन चीजों के दाम कर किए जाएं।
Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz ()