सी व डी कैटेगरी के 12 नशा तस्करों की पहचान

पंजाब पुलिस ने नशा सप्लायरों की कमर तोड़ने के लिए हिमाचल पुलिस के साथ मिलकर एंट्री ड्रग्स ड्राइव शुरू की है। इसके तहत सी व डी कैटेगरी के 12 नशा तस्करों की पहचान की है। बताया जा रहा है कि ये नशा तस्कर सैली कुलियां, भदरोया, डमटाल व पठानकोट एरिया के साथ पंजाब के अन्य जगहों पर भी नशा की तस्करी चोरी छिपे करते हैं। इन तस्करों के लिए सबसे अधिक लाभ साथ लगती राज्यों की सीमाएं है। वह नशा की तस्करी करने के बाद सीमा क्रास अपना बचाव कर जाते है।जो कि हिमाचल प्रदेश के छन्नी बेली व भदरोया आदि एरिया के रहने वाले हैं। ये तस्कर अन्य जिलों से नशा लाकर पठानकोट, जम्मू कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में नशे की सप्लाई करते हैं। पुलिस ने पिछले दो दिन में 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे हेरोइन बरामद की है। काबू किये गए इन मामलों में कुछेक लोग तरनतारन के भी हैं। तरनतारन के आरोपित पठानकोट व आसपास के क्षेत्र में छोटे स्तर पर नशा बेच कर मोटी कमाई कर रहे थे।

नशे के मामले

साल -2018

मामले- दर्ज 85

आरोपित पकड़े- 123

……………..

साल-2019

मामले दर्ज- 94

आरोपित पकड़े- 153

…..

बरामद नशे की सामग्री

हेरोइन 914 ग्राम

अफीम 1.305 ग्राम

चूरापोस्त 488 किलोग्राम

चरस 344 ग्राम

चिट्टा 470 ग्राम

नशीली गोलिया 14235

……………

साल -2020

मामले दर्ज-43

आरोपित काबू-72

……….

बरामद नशे की सामग्री

हेरोइन 244 ग्राम

चूरापोस्त 284 किलोग्राम

चरस 1.575 किलो

चिट्टा 20 ग्राम

कैप्सूल व नशीली गोलियां-42387

नशीला सिरप-2163

……………..

नशे की चेन तोड़ने के लिए वर्कआऊट शुरू : एसएसपी

एसएसपी गुलनीत खुराना ने कहा कि पुलिस ने नशे की चेन को तोड़ने के लिए वर्कआऊट शुरू कर दिया है। 12 तस्करों की लिस्ट तैयार की जा चुकी है, जोकि हिमाचल प्रदेश छन्नी बेली व भदरोया के रहने वाले हैं। ये पाकिस्तान से सप्लाई होने वाले नशा के पंजाब पहुंचने के बाद आगे बड़े तस्करों से वहां से थोड़ी- थोड़ी मात्रा में लेकर पठानकोट के साथ पंजाब के अन्य हिस्सों में नशे की सप्लाई करते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 3 =

Scroll to Top