डेरा ब्यास के सत्संग घर में 230 लोगों को लगी वैक्सीन

डेरा ब्यास के सत्संग घर गोसाईपुर में कोविड-19 के बचाव के लिए स्पैशल कैंप लगाकर टीकाकरण किया गया। यह कैंप कम्युनिटी हैल्थ सेंटर अफसर कविता रानीपुर की देखरेख में लगाया गया। डॉ.कविता ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार लगाया गया है। इस कैंप में 230 के करीब व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। कैंप में गांव गोसाईपूर और उसके साथ लगते गांव पडिया लाहड़ी के लगभग सभी 45 साल से ऊपर के व्यक्तियों ने अपना टीकाकरण करवाया। इस मौके पर डेरा सत्संग की तरफ से हर व्यक्ति के बैठने की अच्छी व्यवस्था की गई थी और हर व्यक्ति को चाय

बिस्किट और पानी पिने के लिए दिया जा रहा था। इस अवसर पर ए.एन.एम नीलम चावा, एल.एच.बी सुदेश सैनी, कंप्यूटर टीचर नरेश सिंह, नरेंद्र सिंह, अमनदीप, आशा वर्कर, रजनी बाला, हरपाल सिंह, जोगिंदर सिंह, पूर्ण चंद, विपिन कुमार, चैन सिंह पठानिया, गौरव, रोबिन शर्मा उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

21 + = 30

Scroll to Top