साक्षी कटोच ने राजपथ पर परेड में लिया हिस्सा

एसएमडीआरएसडी कालेज पठानकोट की छात्रा साक्षी कटोच ने राजपथ दिल्ली परेड में हिस्सा लेकर कालेज तथा पठानकोट का नाम रोशन किया है। साक्षी कटोच के दिल्ली से आज वापिस आने पर कालेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समस्त प्रबंधक कमेटी ने उन्हें स्मृति चिन्ह तथा आशीर्वाद देकर सम्मानित किया। प्रिसिपल जेसी कटोच ने बताया कि साक्षी कटोच पहले गुरदासपुर में चयनित हुई थी। उसके बाद अमृतसर में तीन चरणों को पार करने के बाद उसे रूपनगर एकेडमी में एक माह की ट्रेनिग दी गई।

ट्रेनिग के बाद साक्षी 1,35, 000 कैडेटों में चयनित हुई और प्रथम 13 लड़कियों में अपना स्थान बनाया।

प्रिसिपल कटोच ने बताया कि इसके बाद उसकी दिल्ली में 40 दिन की सख्त ट्रेनिग चली। बाद में उसे गार्ड ऑफ ऑनर के लिए चुने गए कैडेट्स में चयनित किया गया।

इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री व अन्य गणमान्यों से भी साक्षी ने मुलाकात की। उन्होंने इन कैडेट्स को देश सेवा के लिए प्रेरित किया।

वापस आने पर एडीजी मेजर जनरल वैजी मैथ्यू ने उन्हें अवार्ड देकर सम्मानित किया।

प्रिसिपल कटोच ने विद्यार्थियों को कहा कि कठोर अनुशासन से आप सफलता की सीढि़यां चढ़ सकते हैं। इस तरीके की उपलब्धियां आपके व्यक्तित्व को निखारती है।

इसके साथ उन्होंने साक्षी को बधाई देते हुए कहा कि इस उपलब्धि में उनके माता-पिता का भी पूरा योगदान है।

प्रिसिपल कटोच ने मेजर यूके चम्बियाल व साक्षी कटोच को कालेज प्रबंधक कमेटी की ओर से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मेजर यूके चम्बियाल के उचित मार्गदर्शन के चलते ही कैडेट ने राजपथ दिल्ली तक का सफर तय किया है। इस अवसर पर आजीवन प्रधान चौधरी राजेश्वर सिंह, प्रिसिपल कटोच, मेजर यू.के चम्बियाल व कैडेट को बधाई देते हुए कहा कि इस तरीके की प्रतियोगिताएं आपके मनोबल को बढ़ाती हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *