धार ब्लॉक में आए दिन लोगों को गंदा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ता है। ऐसा ही हाल है गांव मट्टी में है। यहां के लोगों को स्वच्छ पानी नहीं मिल रहा है। मजबूरी में वह गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। इसके विरोध में गांव वासियों ने वाटर सप्लाई विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। गांववासी बनारसी, सुरैया, चंपा देवी, मीना देवी, रवीना, सुनीता, मंजू, कविता, शाहिदा ने बताया कि पिछले 15 दिन से पानी तो आ रहा है पर पानी पीने लायक नहीं है। यह गंदा पानी पीने के लिए मजबूर है। इसके चलते उनके परिवार बच्चे बीमार हो रहे हैं।
गांव सरपंच करतार ने बताया की समस्या उनके ध्यान में है। उन्होंने वाटर सप्लाई विभाग को सूचित कर किया है। वाटर सप्लाई विभाग ने उन्हें आश्वासन दिलाया था कि इस समस्या का हल जल्द से जल्द किया जाएगा। वाटर सप्लाई विभाग के जीई ने कहा कि शनिवार को ही समस्या उनके ध्यान में आई है। इसके हल के लिए कर्मचारियों को भेज फिल्टर साफ करवा दिए गए हैं और जल्द ही यह समस्या हल हो जाएगी।