केमिस्टों को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

शहर के डलहौजी रोड स्थित केमिस्ट एसोसिएशन के प्रवक्ता दपिंद्र अरोड़ा, रजनीश महाजन व राकेश लट्टू की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें जिले के विभिन्न कस्बों के होलसेल व रीटेल केमिस्टों ने भाग लिया। बैठक में विशेष रूप से पंजाब सरकार के विभाग फूड एंड ड्रग एडमिनीस्ट्रेशन की जिला अधिकारी बबलीन कौर उपस्थित हुई।

इस मौके पर बबलीन कौर ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से एक आनलाइन बिजनेस पोर्टल बनाया गया है, जिसमें सभी ट्रेडों के कारोबार को एक प्लेटफार्म पर लाने की कोशिश की

गई है। इससे पहले हर ट्रेड के सरकारी कार्यों के लिए अलग-अलग पोर्टल बनाए गए थे, लेकिन अब सरकार द्वारा नए शुरू किए गए। आनलाइन पोर्टल पर सरकारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। कोविड-19 के बढ़ रहे केसों पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से केमिस्टों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी, क्योंकि कोरोना के गंभीर हालातों में केमिस्टों ने भी फ्रंट लाइन पर रहकर लोगों को दवाईयां मुहैया करवाई है। इस मौके पर दपिंद्र अरोड़ा, रजनीश महाजन व राकेश लट्टू ने कहा कि समूह केमिस्टों के साथ ही आम शहर निवासियों को भी वह लोग सरकार द्वारा

जारी कोविड नियमों का पालन करने के साथ ही वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस मौके पर उनके साथ सुरेंद्र महाजन, राजेश अरोड़ा, अश्विनी जंडियाल, रघुवीर महाजन, अजय सूद, डाक्टर राजेन्द्र मन्हास मामून, लोहित विज, पवन कुमार सरना, ओम प्रकाश सुंदरचक्क, संजीव गुप्ता तारागढ़, विक्रम शर्मा घरोटा, सुनील अबरोल, राकेश महाजन, अजय शर्मा व अजय महाजन के अतिरिक्त अन्य जिला पठानकोट के कस्बा सरना, सुजानपुर, सुंदर चक्क, मामून, बुंगल, नंगलभूर, मीरथल, तरागढ़, घरोटा, नरोट जैमल सिंह व जुगियाल के केमिस्ट भी मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

76 − 68 =

Scroll to Top