Pathankot City



पठानकोट से कुलदीप मिंटू प्रधान, मोनू उपाध्यक्ष बने

Pathankot

kuldeep-mintu-pradhan

ऑल इंडिया एंबुलेंस वेलफेयर एसोसिएशन पंजाब की नई कार्यकारिणी का गठन
कहा- एसोिसएशन के सदस्यों को पेश आ रही मुश्किलें हल करेंगे

पठानकोट. ऑल इंडिया एंबुलेंस वेलफेयर एसोसिएशन पंजाब की ओर से जिला प्रधान व कार्यकारिणी का गठन किया। इसमें प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह (इंद्र), प्रदेश उपाध्यक्ष कर्मजीत सिंह, प्रदेश महासचिव सुरेंद्र पाल और जालंधर से आए एंबुलेंस संचालक सुखविंद्र सिंह, रविंद्र कुमार, सुखदेव सिंह, ब्यास से सतीश कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रवक्ताओं ने पठानकोट, गुरदासपुर और बटाला का दौरा किया।

एंबुलेंस चालकों की मुश्किलें करेंगे हल

प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष कर्मजीत सिंह ने कहा कि पूरे भारत में एंबुलेंस चालकों को आ रही मुश्किलों को देखते हुए ऑल इंडिया एंबुलेंस एसोसिएशन पंजाब का गठन करने के बाद अब जिले लेवल पर प्रधान समेत नियुक्तियां की जा रही हैं। इसका बनाने का मुख्य मकसद एंबुलेंस चालकों को आ रही मुश्किलों का हल करना है। जो एंबुलेंस बिना डॉक्यूमेंट, बिना सेफ्टी किट और बिना मंजूरी के चल रही हैं। उन लोगों को दुरुस्त करने के लिए मौका दिया जाएगा।

वहीं किलोमीटर का मूल्य निर्धारित किया जाएगा। किसी भी किस्म की लूट नहीं होने दी जाएगी। सरकार से एंबुलेंस चालकों के बीमे के प्रयास करेंगे। एसोसिएशन किसी सदस्य को समस्या नहीं आने देगी। इससे मरीजों को भी लाभ मिलेगा। जिला पठानकोट से नवनियुक्त प्रधान कुलदीप कुमार मिंटू ने कहा कि सभी को साथ लेकर चला जाएगा। वहीं जिले में जो नाजायज एंबुलेंस चल रही हैं, उसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। इस मौके नवीन, विक्की, उत्तम चंद, राहुल, लक्की, नतिंद्र, लखविंद्र, एंपू, गौरव, सुनील, काका, राजिंद्र, अजय, जगदीश, विजय, राकेश, सुमित, धर्म सिंह आदि मौजूद रहे।


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)