हलका भोआ से भाजपा की पूर्व विधायक सीमा कुमारी ने तारागढ़ स्थित सीएचसी में कोरोना वैक्सीन लगवाई। उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौर में हर किसी को वैक्सीन लगवानी चाहिए। केंद्र सरकार की ओर से इस पर काबू करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह खुद भी वैक्सीन लगवाए और अन्यों को भी इसके लिए प्रेरित करे।