Pathankot City



डाेज की कमी से 12 की बजाय 5 जगह ही लगे कैंप, सिर्फ 1951 को लगी वैक्सीन

Local News and Events

due-to-lack-of-dage

जिले में 12 दिनों से खत्म चल रही को-वैक्सीन के बाद अब कोविशील्ड वैक्सीन की भी शार्टेज चल रही है जिसके चलते राेजाना 12 जगहों पर लगने वाले कैंप घटाकर 5 जगहों पर कर दिया गया है। हालांकि जिला प्रशासन ने पहले कई समाज सेवी संस्थाओं को रविवार को कैंप लगाने को कहा था। फिर अचानक संस्था के पदाधिकारियों को फोन कर कह दिया कि वैक्सीन अभी कम है।

आने के बाद सोमवार को आपको कैंप लगाने संबंधी बता दिया जाएगा। जिसके चलते रविवार को सुंदर नगर स्थित पायलट स्कूल, गुरदासपुर रोड स्थित यूनिक होटल (अमरूदा वाली झुगिया), भदरोआ स्थित मंदिर और राधा स्वामी ब्यास सत्संगों में ही कैंप लगे। जिले के 57 सेंटरों और 12 कैंपों में पहले रोजाना 5 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लग रही थी। लेकिन रविवार को कोविशील्ड वैक्सीन की भी शार्टेज के चलते मात्र 1951 लोगों को ही वैक्सीन लग पाई। उधर सेहत अधिकारियों का कहना है कि 20 हजार कोविशील्ड वैक्सीन की डोज लेने हेतु चंडीगढ़ में गाड़ी भेजी गई है।

वैक्सीन आने के बाद सोमवार को कैंप बढ़ाकर लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं जिले में 6 हजार लोगों को को-वैक्सीन की पहली डोज लगने के बाद दूसरी डोज लगवाने के लिए लोग अधिकारियों से फोन कर और सिविल में चक्कर लगाकर को-वैक्सीन आने संबंधी पूछने पहुंच रहे है।

सिविल में लेवल-2 के 16 मरीज भर्ती, 338 लोग होम आइसोलेट
कोरोना पाजिटिव 462 मरीज एक्टिव चल रहे हैं। इनमें 338 होम आईसोलेशन चल रहे है। वहीं लैवल-2 के 16 मरीज सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। इसके अलावा कोरोना पाॅजिटिव लेवल-2 के 31 लोग मिलिट्री अस्पताल, 34 लोग प्राइवेट अस्पताल, दूसरे जिलो और स्टेटों के 11 लोग, लेवल-3 के 3 लोग दूसरे जिलों के गवर्नमेंट अस्पताल और 3 प्राइवेट अस्पतालों, 25 मरीज एक्टिव केस (शिफ्टिंग इन प्राॅसेस) में है।

पीएचसी माधोपुर में 300 लोगों को लगाई वैक्सीन

प्राइमरी हेल्थ सेंटर माधोपुर में डाॅ. वरुण अरोड़ा व डा. शैफाली की ओर से कोरोना वैक्सीन लगाई गई। डाॅ. अरोड़ा ने बताया कि उनके सेंटर में आज 300 लोगों को वैक्सीन लगाई गई तथा अब तक सेंटर में 1500 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

89 नए पॉजिटिव मिले 36 हुए स्वस्थ

रविवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव नए 89 मरीज मिले है। जबकि 36 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव 510 मरीज एक्टिव चल रहे है। उधर एसएमओ डा.राकेश सरपाल ने बताया कि रविवार को 1657 सैंपलों की आई आरटीपीसीआर रिपोर्ट में 76 लोग, ट्रूनेट मशीन से 4 लोग, रैपिड टेस्ट एंटीजन में 7 लोग, प्राइवेट लैब से एक और एक मरीज दूसरे जिले के रहने वाले है। रविवार को 407 लोगों के कोरोना की जांच हेतु सेंपल लिए गए है। वहीं अमृतसर में भेजे गए 985 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। बता दें कि जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव 7218 मरीज मिल चुके है। जिनमें 6530 लोग ठीक हो चुके है। जिले में कोरोना से 178 लोगों की मौत हुई है।


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)