रांग साइड से आ रहा था युवक, सिविल ड्रेस में खड़े थानेदार ने सही रास्ते से आने को कहा, इसी बात पर दोनों में हुई बहस
पठानकोट में काम के सिलसिले से आए सिविल ड्रेस में कार सवार नंगलभूर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने लाइटों वाले चौक में रांग साइड से जा रहे स्कूटी सवार युवक को सही रास्ते से मोड़ काटने की बात कही तो युवक ने बहस करते हुए थप्पड़ जड़ दिया। थानेदार दीपक के मुंह पर चाेटें अाई हैं। उनका सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है। वहीं चौक पर मौजूद पुलिस व थानेदार युवक को पकड़कर थाने ले गए।
आराेपी युवक मोहल्ला रामपुरा का रहने वाला बताया जा रहा है। नंगलभूर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि वह किसी काम के सिलसिले में पठानकोट आए थे। वह कार में जा रहे थे। जब वह लाइटों वाले चौक पर पहुंचे तो रांग साइड से स्कूटी पर एक युवक आ गया। उन्होंने कार रोककर स्कूटी सवार युवक को सही रास्ते से जाने को कहा इस पर दोनों में बहस हो गई इतने में युवक ने थप्पड़ जड़ दिया। फिलहाल युवक को थाना डिवीजन नं.1 में पकड़कर रखा गया है।