Pathankot City



बस न होने से बेबस लोग, पूछा कब चलेगी बस

Local News and Events

due-to-lack-of-bus

करोड़ों रुपये की लागत से हाई लेवल पुल चक्की दरिया पर निर्मित होने के उपरांत चार साल बीत जाने के बाद भी क्षेत्र की आवागमन समस्या के लिए घरोटा- मीरथल, दीनानगर बस सेवा आरंभ नही हुई है। जिससे 60 गांवो के लोग आज भी परंपरागत साधनों से जाने को मजबूर हैं।

चक्की दरिया का मीरपुर रमवाल पत्तन पर सरकार ने पुल बनाया है। लेकिन बस सेवा न होने से मजबूरन लोगों को वाया पठानकोट, गुरदासपुर से होकर गतंव्य को रवाना होना पड़ रहा है।इससे उन्हें समय की बर्बादी व आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है। क्षेत्र के लोग कई बार इस रूट पर बस सेवा आरंभ करने के साथ रूट परमिट जारी करने की गुहार लगा चुके हैं। बस सेवा न होने से बेबस लोगों ने सरकार से बस चलाने की मांग की है। बस सेवा न होने से प्रभावित 60 गांव

एडवोकेट अमित महाजन ने कहा कि बस सेवा न होने से उक्त मीरथल घरोटा दीनानगर रूट पर यातायात प्रभावित है। लोगों को आधुनिक युग में भी परेशानी उठानी पड़ रही है। पुल का क्या औचित्य : गनेश मोनू

गनेश मोनू ने कहा कि करोड़ों की लागत से हाई लेवल पुल निर्माण का जनता को उस समय तक कोई लाभ नहीं जब तक क्षेत्र में बस सेवा आरंभ नहीं होती। जल्द लोगों की समस्या का समाधान कर बस सेवा आरंभ की जाए। लोग अतिरिक्त मार्गों से जाने से विवश

समाजसेवी दविद्र सिंह गोल्डी ने कहा कि बस सेवा के अभाव में मजूबरन लोग अतिरिक्त मार्गो से जाने को विवश हैं। जिससे समय की बर्बादी व आर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ रहा है। लोग हो रहे परेशान

दीपक शर्मा ने कहा कि मीरथल घरोटा दीनानगर रूट पर बस सेवा न होने से जिला पठानकोट, गुरदासपुर व होशियारपुर को जाने वाले लोग दरिया आर पार बसे गांवो में जाने वालों को भारी परेशानी हो रही है।

प्रशासन का कोई ध्यान नहीं

प्रवीण कटोच ने कहा कि प्रशासन व अन्यों के समक्ष कई बार लोग आवाज उठा चुके है। अभी तक 4 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के उपरांत भी किसी ने सुध नहीं ली। जिस से लोगों परेशान हैं।


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)