Pathankot City



डॉ. अलका : सैनिटाइजर का प्रयोग सिर्फ तब करें, जब साबुन व पानी से हाथ धोना संभव न हो!

dr-alka-on-hand-wash-using-sanitizer

dr-alka-on-hand-wash-using-sanitizer

जिदगी का रखवाला सैनिटाइजर लोगों के लिए अब समस्या पैदा करने लगा है। एक तरफ यह कोरोना संकट में लोगों के लिए अमृत साबित हो रहा है। दूसरी ओर इसका जरूरत से अधिक इस्तेमाल त्वचा पर असर कर रहा है। कोरोना संक्रमण के दौर में सैनिटाइजर के प्रयोग से त्वचा रोग होने के मामले सामने आने लगे है। सैनिटाइजर में एल्कोहल की मात्रा अधिक होती है। यह भले ही कीटाणुओं को नष्ट करने में सहायक होती है, लेकिन मनुष्य त्वचा पर इसका जरूरत से अधिक इस्तेमाल से हानिकारक प्रभाव होते हैं। हालांकि अभी जिले में कम ही ऐसे मामले सामने आए हैं जो सैनिटाइजर का जरूरत से अधिक इस्तेमाल करते थे।


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)