सफाई को लेकर किया प्रदर्शन

मेन बाजार वार्ड नंबर 11 के मोहल्ला शहीद भगत सिंह नगर और कबीर नगर में सफाई व्यवस्था ठीक न होने से लोग परेशान हैं। रविवार को कूड़े को न उठाए जाने के विरोध में लोगों ने काउंसिल के खिलाफ प्रदर्शन किया। पार्षद सुरेंद्र सिंह, तरसेम कुमार, रतन चंद,रमेश कुमार, सौरभ कुमार, अभी महाजन ,चरणदास, पुरुषोत्तम शर्मा, कृष्णचंद्र ,बिट्टू कुमार, पवन कुमार ने बताया कि जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। अभी तक इस पूरे को उठाया नहीं गया है जिससे उठ रही बदबू से बाजार में चलना मुश्किल हो गया है। गर्मी के मौसम में कूड़े के न उठाए जाने से कूड़ा उठाने से मक्खियों मच्छर की भरमार हो गई है। इससे कोई गंभीर बीमारी उत्पन्न होने का खतरा पैदा हो गया है। पार्षद सुरेंद्र मिन्हास ने कहा कि काउंसिल की कार्यप्रणाली ठीक नहीं है। काउंसिल के कर्मचारियों को फोन किया जा रहा है लेकिन न ही कार्यकारी अधिकारी तथा न ही कर्मचारियों की ओर से उनका फोन उठाया गया है। जिला प्रशासन से इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग है, वहीं सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाया जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *